नई दिल्ली – कोरोना का खौफ पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है हर देश इस वायरस का तोड़ वैक्सीन बनाने में लगा हुआ है अभी हाल ही में ग्लेनमार्क कंपनी ने भी बनाई है और दावा किया है कि उनकी दवा से प्रारंभिक चरण में ही कोरोना को दूर किया जा सकता है |
बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी ने यह दावा किया है कि उनकी कंपनी पतंजलि ने आयुर्वेदिक माध्यमों से कोरोना वायरस की दवाई तैयार कर ली है. पतंजलि द्वारा कोरोना वायरस की दवाई लॉन्च की जाएगी. इस दवाई को कोरोनिल नाम दिया गया है. पतंजलि का दावा है कि यह दवाई कोरोना वायरस पर असरदार है 100 प्रतिशत लोगों का हुआ सफल इलाज हुआ है |
संस्थान की ओर से हरिद्वार में मंगलवार दोपहर 12 बजे ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ लॉन्च की गई। योग गुरु रामदेव और पतंजलि सीईओ बालकृष्ण ने इस दवा के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे सामने रखे। यह दवा पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर ने मिलकर बनाई है। कंपनी का दावा है कि ‘कोरोनिल’ का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल अंतिम दोर में है। फिलहाल इसका प्रॉडक्शन हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रहे हैं।