“पोदला उरसकना” अभियान का हुआ समापन, पौधे लगाने किया गया जागरुक

0
50

फरसगांव :- कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर थाना पुलिस ने 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कर पुलिस प्रशासन के द्वारा शुरू किए गए पोदला उरसकना अभियान का समापन किया है। वही थाना प्रभारी ओंकार दीवान ने बताया विश्व आदिवासी दिवस पर पौधारोपण कर जल, जंगल जमीन बचाने का संकल्प लेकर फलदार एंव छायादार पौधे लगाए गए हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया गया।

इस दौरान बड़ेडोंगर इस दौरान थाना प्रभारी ओंकार दीवान, उप निरीक्षक अलील चंद, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन जैन, सुदर्शन मजूमदार, उमेश मंडावी, प्रधान आरक्षक ऋतुराज सिंह, पवन मंडावी, मनु मरकाम, मनीराम मरकाम, महाराणा प्रताप भूवार्य, आरक्षक नुमेन्द्र भूवार्य, मोहन गोरे, सुखमन नेताम, विशनाथ नेताम, ओंकार देहारी, सहायक आरक्षक सोमनाथ नेताम, जयराम नाग, नारायण शार्दूल, उपसरपंच राधे श्रीवास, मुरली प्रधान ग्राम प्रमुख, गणेश यादव, किशोर सेठिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।