मंगलवार से नगरनार स्टील प्लांट का मुख्य द्वार होगा बंद एवं शोषित मजदूर देंगे धरना – हिन्द मजदूर सभा की अध्यक्ष गीता मिश्रा
जगदलपुर – नगरनार स्थित स्टील प्लांट एन.एम.डी.सी द्वारा अधिकृत किये गये बी. के. ठेकेदार के अधीनस्थ ज्यूनियर ठेकेदार के रूप में ठेकेदारो के द्वारा हम लोगो ने एन.एम.डी.सी व बी. के. इन्जीनियरिंग के अनुसार सम्पूर्ण कार्य बडी निष्ठा , लगन व ईमानदारी से समय से पूर्ण किया किंतु बी.के. ठेकेदार द्वारा आज तक हम लोगो का सम्पूर्ण भुगतान नही किया गया है। जब हम लोगो ने बीके ठेकेदार से सम्पूर्ण भुगतान के लिये दवाब बनाया तो बी. के. ठेकेदार व एन.एम.डी.सी की मिलीभगत के चलते ठेकेदार को नगरनार से कही बाहर भेज दिया गया व दूरभाष से सम्पर्क करने पर बी.के.ठेकेदार द्वारा फोन को रिसीव नही किया गया व न ही किया जाता है।
इस समय देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है, सभी लोग भरण-पोषण के लिये चिंतित है केंद्र व राज्य सरकार के स्पष्ठ निर्देश होने के बावजूद कि कोविड-19 महामारी के समय किसी भी कर्मचारी या ठेकेदार का भुगतान नहीं रोका जायेगा। इसके उपरान्त भी एन.एम.डी.सी व बी.के. इन्जीनियरिंग की मिलीभगत के चलते लगभग पाँच माह से हम लोगो का भुगतान नही किया जा रहा है जिसके कारण हम लोग मानसिक, शारीरिक व आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड रहा है।
यह भी अवगत कराना आवश्यक है कि हम लोगो ने चल-अचल सम्पत्ति गिरवी रखकर मजदरो का अधिकांश भुगतान महामारी के समय किया गया है और निजी वाहनो द्वारा निज निवास स्थान पर पहुचाया गया है क्योकि मजदूर भूखमरी की कगार में थे और उनके घर से फोन आ रहे थे। इसलिये मजबूरी में हम लोगो ने अपनी सम्पत्ति गिरवी रखकर मजदूरो का भुगतान किया गया है।
एन.एम.डी.सी के अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियो एवं मेकोन से कई चरणो में चर्चा हुयी किंतु सिर्फ झूठा अस्वासन प्राप्त होता रहा आज तक एन.एम.डी.सी के अधिकारियो द्वारा इस संदर्भ में किसी भी गम्भीरता से विचार नही किया गया व सिर्फ जूठा अस्वासन व समय ही दिया जाता रहा । जबकि मजदूरो द्वारा दिनांक 04/09/2020 को धरना प्रदर्शन किय गया दिनांक 22/09/2020 को एन.एम.डी.सी की मध्यस्ता में भी ठेकेदारो के नवम्बर माह में मजदूरो का भुगतान करने का अस्वासन दिया गया था किंतु आज तक भुगतान नही किया गया जिससे व्यथित होकर हम लोग दिनांक 12/01/2021 दिन मंगलवार को विशाल धरना प्रदर्शन एवं समस्त गेटो पर तालाबंद करने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व एन.एम.डी.सी व बी.के. इन्जीनियरिंग का होगा।
दिनांक 12/01/2021 के पूर्व निम्न विवरण के अनुसार भुगतान की राशि इस प्रकार है –
अन्नपूर्णा – 87,72,187.00
साहू इंटरप्राइजेज – 134,00,000.00
लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन – 26,70,836.00
मिश्रा इंटरप्राइजेज – 20.76,000.00
अम्बिका इंजीनियरिंग 17,22,359.00
अर्चना कंस्ट्रक्शन – 20,40,622.00
जया इंटरप्राइजेज – 24,12.562.00
माई प्राइड सॉल्यूशन 2,30,861.00
ग्रेविटी इंजीनियर – 11,78,905.00
बनमाली नाग – 11,49,057.00
कुल योग – 2,56,53,389.00