बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के स्वयंसेवक प्रताप सिंह साहू ने बहुत ही साधारण रूप से जन्मदिन मनाते हुए जन-जन को पर्यावरण जागरण का संदेश दिया ,उन्होंने कहा मानव जीवन में वृक्षारोपण का बड़ा महत्व है ,आज के समय में जल स्तर लगातार घटते जा रहा है जिसका मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है , इसलिए पर्यावरण एवं घटते जलस्तर को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस प्राणी जगत में वृक्ष का बड़ा महत्व है ,हमें वृक्षों की रक्षा एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करना चाहिए ।वृक्षारोपण कर वह अपने जन्म दिवस मनाया एवं शुभ संदेश देने वाले समस्त जनों का आभार व्यक्त किया ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार वृक्षारोपण कर मनाया प्रताप सिंह ने जन्मदिन ,पर्यावरण बचाने का दिया संदेश।।