➡️ गांजा सप्लायर मलकानगिरी जिला, उड़ीसा के निवासी है।
➡️ पूर्व में आरोपी द्वारा अप्रैल 2021 में 21 किलोग्राम अवैध गांजा का किया गया था विक्रय ।
बस्तर पुलिस के द्वारा अवैध गांजा तस्करी के सप्लाई चैन पर कार्यवाही करने में एक बार पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.04.2021 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर एस.बी.आई. चौक पर 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था जिसमें मौके पर मामले के आरोपी गोपाल सिंह एवं शिव प्रसाद सिंह दोनों निवासी उत्तरप्रदेश के विरुद्ध धारा – 20 (बी) एन.डी.पी. एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया था मामले में आरोपियों से पूछताछ पर पता चला था कि उक्त गांजा जिला मलकानगिरी उड़ीसा निवासी मदन ओडी के द्वारा गांजा का परिवहन कराया जाता है एवं वाहन उपलब्ध कराना बताये। जिस पर गांजा सप्लाई के सम्पूर्ण चैन
पर कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एवं ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण मे, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम उड़ीसा रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा उडीसा मलकानगिरी में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पकड़ा गया ! जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मदन ओडी निवासी मलकानगिरी उड़ीसा का होना बताया गया जिससे पूछताछ करने पर अपने द्वारा पूर्व में मोटर सांयकल हिरो ग्लैमर क्र. ओडी-30-डी-0410 में 02 व्यक्तियों को 21 किलोग्राम अवैध गांजा को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर लेकर भेजने हेतु अवैध गांजा विक्रय करना एवं वाहन उपलब्ध कराना स्वीकार किया। आरोपी मदन ओडी को थाना कोतवाली के उक्त अपराध 121/2021 में नामजद आरोपी होने से गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
नाम आरोपी-
मदन ओडी पिता रामा ओडी उम्र 29 वर्ष निवासी पुरूना बालीमेला, थाना ओरकेल, जिला मलकानगिरी, (उडिसा)
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक- एमन साहू
उप.निरी.- संजय वट्टी
आरक्षक – बलीराम भारती