नागरिकों के बीच कोरोना टीका को लेकर भ्रम दूर करने चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

0
195

नगर पंचायत प्रशासन सहित अध्यक्ष पहुंच रही वार्डों में

डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा की नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू इन दिनों लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है और नगर पंचायत प्रशासन के साथ मिलकर वह रोज अलग-अलग वार्डों में दौरा करके लोगों के बीच भ्रम दूर कर रही है कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है। इसी क्रम में वार्ड 1,2,3 के अलावा अन्य वार्डों में भी वह दौरा कर चुकी है। वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम दूर करने की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी ने अपने ही परिवार से की। उनकी सासू मां जयंती साहू का पैर फैक्चर हो गया था। जिनका इलाज भी चल रहा है और दवाई भी ले रहे हैं। उन्हें भी भ्रम था कि वैक्सीन लगाने से कोई परेशानी तो नहीं होगी। इस भ्रम को दूर करने के लिए अध्यक्ष ने अपनी सासू मां को पहले तो नगर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भंडारी से मिलवाया व उनसे सलाह दिलवाई कि इससे कोई खतरा नहीं है। आप निश्चिंत होकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

जिसके बाद उन्होंने वैक्सीन लगाया व दूसरों को प्रेरणा दे रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने कहा कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है। खतरा तब है जब हम वैक्सीन लगवाने जाते हैं लेकिन अपनी अंदरूनी परेशानी को नहीं बताते। कई दफा हमें अन्य शारीरिक परेशानी रहती है पर इस बात को हम छुपाते हैं और वैक्सीन लगवाने के बाद जो तबीयत बिगड़ती है इसके पीछे यही वजह होती है। लोग यह भ्रम पाल रहे हैं कि वैक्सीन के कारण शरीर को नुकसान होगा जबकि ऐसा कुछ नहीं है। टीकाकरण के लिए लगातार नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी वार्डों में घूमकर नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं। इस पहल में एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मनीष गायकवाड के अलावा वार्ड 9 के पार्षद झुमुक लाल कोसमा, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, राजस्व निरीक्षक रामयश पटेल, लाइनमैन पुरुषोत्तम चंद्राकर, कैसियर अनुज सिन्हा, पीडब्ल्यूडी बाबू पंकज चंद्राकर, सफाई कर्मचारी राम गुलाल सिन्हा, महेंद्र बघेल, सुकालू मंडावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ अफवाहों से बचने हेतु सलाह दे रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.pngThis image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png