स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में हरेली त्योहार ‌ धुमधाम से मनाया गया

0
66

प्रत्येक वर्ष पहले हरियाली अमावस्या त्योहार आता है । इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूल स्तर पर छात्रों के साथ हरियाली अमावस्या त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया । इसी तारतम्य में 28 जुलाई को‌ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में हरेली त्योहार धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर शाला संचालन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शामोराम कश्यप ने कहा कि यह त्योहार प्रथम मानी जाती है ए इस दिन ग्रामीण गाय, बैल, भैस को रचना नाम के पौधे जड़ को पीसकर खिलाते हैं जो आयुर्वेद मानी जाती है और खेत खलिहान में रचना के डगाल गाड़कर दुध नारियल के साथ खेत की अच्छी फसल एवं वर्षा के लिए पूजा पाठ किया जाता है । तत्पश्चात घर पर आकर अपने पूर्वजों के देवी देवता का पूजन किया जाता है । घर पर अच्छी पकवान बनाकर कुटुंब परिवार के साथ भोजन किया जाता है । ग्रामीण क्षेत्रों में ‌ कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है । ऐसे गांव के लोग हरियाली अमावस्याए नया खानी, दियारी त्योहार को मुख्य रूप से मनाते हैं ‌। सभी त्यौहार का‌ अपने अपने महत्व है । स्वामी आत्मानंद स्कूल करपावंड में भी विभिन्न प्रकार से नृत्य , गान , भाषण चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया‌ विभिन्न प्रकार से पेड़ पौधे‌ का रोपड़ भी‌ किया गया । तथा पुरूस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में शाला संचालन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री शामोराम कश्यप उप सरपंच अनोज गुप्ता , उप प्राचार्य श्रीमती कविता साहु, हेडमास्टर श्रीमती रश्मि त्रिपाठी संस्था में पदस्थ समस्त संविदा शिक्षक कर्मचारी दोनों माध्यम के छात्र छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।