बस्तर परिक्षेत्र के नंदपुरा में जंगल माफिया ने किया बीट गार्ड पर हमला

0
48
  •  पेड़ काटने से रोकने पर कर दिया कर्मचारी पर हमला

जगदलपुर बस्तर जिले के बस्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मावलीगुड़ा बीट गार्ड पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया। बीट गार्ड ने जंगल के पेड़ों को काटने से मना किया, तो जंगल माफिया के लोगों 9 मार्च को बीट गार्ड की रिपोर्ट पर बस्तर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 24 वर्षीय बीट गार्ड सौरभ कश्यप पिता स्व. द्वारिका कश्यप भैरम वार्ड बस्तर का निवासी है। वह बस्तर परिक्षेत्र में पदस्थ है। 7 मार्च को 8 बजे डिप्टी रेंजर के आदेश पर बीट गार्ड सौरभ कश्यप नंदपुरा से मावलीगुड़ा बीट में चौकीदार के साथ भ्रमण कर रहा था। करीब 9.30 बजे मावलीगुडा जंगल कक्ष क्रमांक 1078 पीएफ में पहुंचा तो देखा कि नीलगिरि पेड़ को आरा मशीन से आरोपी जोगेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर और कुछ लोग काट रहे थे। पेड़ को काटने से मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते व जान से मारने की धामकी देते हुए सौरभ के साथ मारपीट कर दी। सौरभ कश्यप के बाएं हाथ पर चोट एवं सूजन आई है। मारपीट करते समय आरोपियों ने वन रक्षक सौरभ कश्यप की वर्दी भी फाड़ दी। शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 के तहत आरोपी जोगेंद्र ठाकुर व मनोज ठाकुर के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।