महाशिवरात्रि के दिन आरक्षक के घर से डेढ़ लाख के गहनों की चोरी

0
33

जगदलपुर। बस्तर जिले के परपा (फ्रेजरपुर) थाना क्षेत्र के बालीकोंटा में एक पुलिस कर्मचारी के घर चोरी की घटना हो गई। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स 19वीं बटालियन करनपुर बस्तर में तैनात आरक्षक रघु बघेल के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सोने -चांदी के जेवरातों पर हांथ साफ कर दिया।
फ्रेजरपुर थाने में आरक्षक रघु बघेल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार रघु बघेल 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर अपनी पुत्री जिया बघेल व भतीजा जिग्नेश बघेल का मुंडन कराने हेतु अपने पैतृक गांव बालीकोंटा गए थे। प्रातः करीब 8.30 बजे वे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ बच्चों का मुंडन कराने के लिए कुदालगांव शिव मंदिर घर गए थे । मुंडन कार्यक्रम निपटने के बाद जब परिवार अपने गांव बालीकोंटा दोपहर 2 बजे लौटा तो देखा कि बेडरूम का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला हुआ था और आलमारी में रखे कपड़े जमीन पर बिखरे पड़े थे। आलमारी में रखे सोने का एक रानी हार, दो नग सोने के झुमके, सोने की एक फुल्ली, सोने की पतली रिंग बालियां, चांदी की छह नग पायल, दो नग बिछिया, दो नग चांदी के कड़े, बिल सहित अज्ञात चोर ले गए थे। रघु बघेल के मकान से चोरी गए गहनों की कीमत 1 लाख 60हजार रूपए बताई गई है।