- सौतपुर गांव में नवनिर्मित गंगादई माता मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
- बड़े देवड़ा के बालीदेवी उत्सव में भी शामिल हुए बस्तर विधायक
बकावंड क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा के आश्रित ग्राम सौतपुर में नवनिर्मित गंगादई माता मंदिर का लोकार्पण शंखनाद करके किया। वे बड़े देवड़ा में आयोजित बालीदेवी उत्सव में भी शामिल हुए। बघेल ने गंगादई माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। बडे देवड़ा के आश्रित ग्राम सौतपुर में गंगादई के नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण शंखनाद करके किया।
ग्राम बड़े देवड़ा में ग्रामीणों ने बघेल का भव्य स्वागत किया। उन्होंने बाली देवी उत्सव का शुभारंभ एवं सांस्कृति मंच का लोकार्पण भी किया। बड़े देवड़ा में आयोजित बाली पर्व में शामिल होकर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। 90 दिनों तक चलने वाले बाली मेला के लिए तीन लाख रूपए की स्वीकृत दी। इस दौरान दिनेश यदु, गोपाल कश्यप, धनुर्जय कश्यप, बिगनेश्वर कश्यप, सोनाधर, तुलाराम बघेल, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, शोभाराम भारती, मगरू, लखमू, सेतलाल, मैकूराम, गजाधर सेठिया, दिनेश सेठिया, नरसिंह, कार्तिक, रुपसिंह, विक्रम, मोतीराम, किशन, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।