दल्लीराजहरा – नशे की आसान पहुँच युवाओं को गर्त में डाल रही है | कई तरह का नशा जो युवाओं को आसानी से मिल जाता है और वे धीरे धीरे नशे की गिरफ्त में आ रहे है | युवा शारीरिक रूप से बीमार हो रहे है वहीँ अपराध की दुनिया में कदम रख रहे है |
दल्ली में नशे का कारोबार करने में रहे असफल तो कोशिश की दुसरे जिले में पर वहां भी पुलिस ने धर दबोचा | प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी चिचोला को मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम पाटेकोहरा में आरटीओ बेरियर के पास दो अज्ञात युवक काले रंग के स्कूटी के डिक्की में व बोरी में कोई नशीली दवाई रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे है एवं
ग्राहक की तलाश कर माल खपाने की तैयारी में लगे हुए है | मिली सुचना के आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम पाटेकोहरा में घेराबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया | पकड़े गए युवक में से एक दल्ली का है पृथ्वी नेपाली पिता रामकुमार नेपाली उम्र 22 साल और दूसरा युवक ठाकुर राम यादव पिता स्व.मेकलाल यादव उम्र 21 साल थाना नेवई दुर्ग का रहने वाला बताया।
आरोपियों के पास स्कूटी थी वह भी बिना नंबर के और डिग्गी को चेक करने पर आरोपियों के पास प्रतिबंधित नशीली दवाई SPAS-TRANCAN PLUS CAPSULE 114 रैपर जिसमे प्रत्येक रैपर 24-24 नग कैप्सूल कुल 2736 नग कैप्सूल कीमत-17,784 एवं ALPRACAN 0.5 TABLET रैपर जिसमे प्रत्येक रैपर में 75-75 नग टेबलेट कुल 1200 नग टेबलेट
कीमत-2880 कुल नशीली दवाओं की संख्या 3936 नग कुल कीमती 20664 मिला जो उक्त नशीली दवाई एवं स्कूटी वाहन को जप्त कर एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा-22/8, 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।