फेडरेशन ने दीपावली पूर्व लंबित एरियर्स राशि प्रदान करने बातचीत कर सौंपा ज्ञापन:शंकर साहू जिलाध्यक्ष

0
385

राजनांदगाँव – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष-शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 2014 से नॉन डी.एड. व बी.एड. के कारण वेतन में कटौती की गई थी तथा समयमान वेतनमान की पूर्व से लंबित बकाया राशि को दीपावली पूर्व एरियर्स के रूप में प्रदान करने हेतु जिला कलेक्टर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू को ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू व प्रदेश महामंत्री- राजकुमार यादव ने बताया कि वर्षों से लंबित नॉन DED/BED के कारण राजनांदगांव जिले के 09 विकासखंड में से सिर्फ 04 विकासखंड जिसमें मोहला, छुरिया, डोंगरगांव व छुईखदान ब्लॉक में ही वेतन में कटौती की गई थी, जबकि जिले के ही अन्य 05 ब्लॉकों में किसी भी प्रकार से कोई कटौती वेतन से नहीं की गई है,जबकि राज्य शासन से किसी भी प्रकार से कटौती हेतु आदेश जारी ही नही किया गया था।कटौती की राशि को प्रदान करने हेतु फेडरेशन द्वारा अनेकों बार उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है,लेकिन समस्या वर्षों से जस की तस बनी है,जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

दीपावली त्यौहार तक अगर कटौती राशि का भुगतान नही किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के द्वारा दीपावली त्यौहार के बाद सत्याग्रह आंदोलन व जिला पंचायत कार्यालय का घेराव किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

जिला कलेक्टर ,जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष-श्रीमती गीता घासी साहू राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपने व बातचीत करने के दौरान प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू,प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव, जिला सचिव राम लाल साहू,जिला कोषाध्यक्ष-शैलेंद्र साहू, जिला संयोजक मंजू देवांगन, माला गौतम,जिला प्रवक्ता-मिलन साहू, जिला उपाध्यक्ष-

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

रमेश साहू,तरुणा मेश्राम,जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ-अंजुषा वैष्णव,जिला महासचिव-शिवशंकर कोर्राम,सुषमा चौरे, जान्हवी साहू,जिला महामंत्री-उत्तम ठाकुर,मितेन्द्र बघेल,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,शशि साहू,जिला संगठन सचिव-विद्या श्रीरंगे,डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष-हीरालाल मौर्य, ब्लॉक संयोजक-ओम प्रकाश साहू,छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष कीरत कुमार गणवीर, राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष-रोशन साहू, खैरागढ़ के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष- नंदकिशोर सिमकर, डोंगरगाँव के ब्लॉक अध्यक्ष-पारख प्रकाश साहू,जिला कार्यकारिणी सदस्य-मनीष पाली आदि उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगाँव ने दी है।