बस्तर दशहरा के समापन अवसर पर मुरिया दरबार पहुँचने से पहले हेलीपैड पर भूपेश बघेल ने पत्रकारों से की चर्चा

0
260

बस्तर दशहरा के आखिरी दिन समापन अवसर पर मुरिया दरबार के निमंत्रण पर निकलने से पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि मुझे दरबार मैं शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है मैं आज और कल बस्तर प्रवास पर रहूंगा और हमारी सरकार दलित गरीब और आदिवासियों की सरकार है यह बस्तर की भोली भाली जनता बहुत अच्छे से जानती है और हम उसी के अनुरूप काम कर रहे हैं आज नक्सल प्रभावित बस्तर जिसकी छवि पूरे विश्व में बहुत बिगड़ी हुई थी हमारी सरकार आने के बाद जो खाली पड़े गांव हैं उनमें हमने शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध कराई है युवाओं का रुझान सरकार के प्रति बड़ा है

हम वहां शांति स्थापित कर रहे हैं और लोगों को एक बेहतर जीवन यापन करने का मार्ग हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है आज वहां के जनप्रतिनिधियों के साथ दरबार में उनकी समस्याएं सुनने का अवसर मिलेगा यथाशक्ति उसका निराकरण भी सरकार के द्वारा किया जाएगा भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मादक पदार्थों की बात भारतीय जनता पार्टी कर रही है मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं गांजा उड़ीसा से आ रहा है उसमें जो लोग सम्मिलित हैं वह उनकी ही पार्टी जहां पर शासन कर रही है मध्य प्रदेश के हैं ऐसे में हम पर आरोप लगाने से पहले अपने साथ ही मुख्यमंत्री जो कि भाजपा के हैं उनसे जांच करवाना चाहिए और रही सवाल लखीमपुर खीरी और जयपुर की घटना का तो दोनों घटनाओं में बहुत अंतर है वहां पर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन हमारी सरकार ने और पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया है हमारे राज्य में कानून सबसे सर्वोपरि है कानून से बढ़कर कोई नहीं है |