आज दिनांक 17.10.2021 को नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र में कलेक्टर महोदय द्वारा धनवंतरी योजना के तहत सस्ती दवाई दुकान हेतु चिखलाकसा में बने काम्प्लेक्स, दुकानो का निरीक्षण किया गया, तथा जनऔषधि केंद्र हेतु दुकानों के बारे में दूकान खोलने हेतु चर्चा की गई एवं दुकानों को जल्द से जल्द संचालित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गए , जिसमें सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे जी द्वारा दुकानों के आबंटन के बारे में कलेक्टर महोदय से एवम शासकीय उ.मा. वि. चिखलाकसा जर्जर स्कूल के बारे में चर्चा किया गया तो कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि स्कूल हेतु प्रस्ताव शासन को नया भवन हेतु 1.5 करोड़ का प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है,जिसमे मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, पार्षद गण कुंती देवांगन, विमला जैन, लीला डड़सेना, सुनीता गुप्ता, संगीता साहू, पूर्व पार्षद राजू रावटे, एवं विजय डडसेना , और नगर पंचायत के उपअभियंता शशिकांत वर्मा, लिपिक राहुल मेंढे, सफाई दरोगा सन्नी चौधरी, राकेश साहू, केशव पटेल, दुरेन्द पटेल, पुष्कर दास एवं अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित थे |
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार धनवंतरी योजना के तहत सस्ती दवाई दुकान हेतु चिखलाकसा में बने काम्प्लेक्स,...