बिरंनपाल में 27 अगस्त को भादों मेला का आयोजन

0
61

बस्तर – प्रती वर्ष की के भांती ईस वर्ष भी भाद्रपद अमावस्या 28 दिनांक 27-8-2022दिन शनिवार को मेला मढ़ई मनाया जाएगा बस्तर रियासत काल से कचरापाटी परगना बिरनपाल मे खांडा कंकालीन देवी का धवंडा वृक्ष के निचे देव गुड़ी का स्थापना बस्तर महाराजा के आदेश पर पेमसाय धाकङ ने मन्दिर स्थापना किया गया ।

रियासत काल से बोहरानी बजार बनाने का रस्म चली भादों बजार देवी बोहरानी का नेग नियम से किया जाता है इस भादों बजार मे 82गांवों के लोगों के द्वारा चंदा सारी मांग कर किया जाता है सभी गांवों के लोगों के द्वारा लकड़ी का रथ बाँस का डोली बनाकर फसल का उत्पादन अच्छा हो इसके लिए टिडा थापना लाते हैं। बस्तर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भादों बजार को माना जाता है। इसी के बाद ही विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा मे डेरी गड़ाई का सरगी वृक्ष झाड़ का टहनी रान बिरनपाल से लाय जाता है। और कचरापाटी परगना के लोग इस बजार के बाद ही धान नया खानी दिन के अनुसार मनाया जाता है। पुजारी वंशज पदमनाथ ठाकुर के द्वारा जानकारी दिया गया ।