जिला स्तरीय न्योता भोज में बच्चों ने मिठाई,खीर, पूरी, की जमकर उड़ाई दावत

0
42
  •  बस्तर में हुए इस आयोजन में शामिल हुए 790 विद्यार्थी

  • बीईओ अरुण देवांगन ने पालकों को किया प्रोत्साहित

बस्तर विकासखंड मुख्यालय बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के सामने स्थित नवीन ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय न्योता भोज का आयोजन किया गया। भोज में विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।

इस दौरान महिला स्व सहायता समूह की सदस्याओं द्वारा बच्चों के लिए दाल, सब्जी, चावल की व्यवस्था की गई थी। वहीं जन सहयोग से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ- साथ न्योता भोज में खीर, पूरी, फल, मिठाई भी खिलाई गई। स्कूली छात्र छात्राएं पहली बार ऐसा भोज का आयोजन होता देख काफी खुश नजर आए। जायकेदार और पौष्टीक भोजन पाकर वे काफी उत्साहित भी थे। ज्ञात होगी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत सभी शालाओं में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है। न्योता भोज में समुदाय के सहयोग से बच्चों के लिए खीर पूरी की व्यवस्था भी कराई जानी है। इस संबंध में बीईओ अरुण कुमार देवांगन ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था करने का प्रमुख उद्देश्य स्कूल के प्रति समुदाय को जोड़ना है और जन सहयोग के माध्यम से आयोजन कर स्कूलों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिला स्तरीय न्योता भोज में 790 से अधिक बच्चे समल्लित हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष मोहन मौर्य, भाजपा नेता रामानंद मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शालिनी सैमसंग, भाजपा बस्तर मंडल अध्यक्ष उदबोराम नाग, लक्ष्मण कश्यप, पार्षद अनूप तिवारी, बीईओ अरुण कुमार देवांगन, बीआईसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, एबीईओ सुशील तिवारी, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी, संकुल समन्वयक मनोज सिंह, फगनू राम नाग, विष्णु यादव, प्रदीप मिस्त्री, अनिता मिश्रा, सूर्यप्रकाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।