Breaking ट्रक ड्राईवर को सरेराह पीटा, थाना में हुआ अपराध दर्ज, वायरल हुआ घटना का वीडियो।

0
1265

डौंडी :- तेज रफ्तार व साईड से वाहन चलाने मामले को लेकर कुछ युवकों ने मिलकर ट्रक ड्राईवर के साथ जमकर मारपीट कर दी ,पीड़ित ट्रक ड्राईवर रोहित कुमार के शिकायत पर मारपीट करने वालो के विरुद्ध डौंडी थाना में धारा 294, 323, 34, 341, 506 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पीड़ित ट्रक ड्रायवर रोहित कुमार ने डौंडी थाना को अपनी शिकायत में बताया है कि वे थाना अंडा जिला दुर्ग अंतर्गत ग्राम चिंगरी के रहवासी है वर्तमान

में दल्लीराजहरा ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएफ 2511 के मालिक अभिषेक लोहिया का वाहन रोजी रोटी के लिए चलाता आ रहा है। शनिवार को बस्तर के हाहालद्दी माइंस दुर्गुकोंदल से आयरन पत्थर भरकर तिल्दा रायपुर की ओर जा रहा था कि डौंडी मुख्य मार्ग आकाश बैग हाउस समीप पहुँचा, उसी समय पीछे की ओर से मोटर साईकिल सवार तीन युवक उनके ट्रक सामने अपनी वाहन अड़ा उनको ट्रक से नीचे उतारकर तेज गति वाहन चलाने के नाम पर माँ

This image has an empty alt attribute; its file name is food-1-1024x690.jpg

बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्कों एवं बेल्ट से जमकर मारपीट किया गया। जिससे उनके सिर,गर्दन, पीछे कान व हाथ में जबर्दस्त चोट से सूजन व असहनीय दर्द हो रहा है। साथी ड्राईवर डीलेश कुमार व आसपास के लोग घटना के साक्षी है जिन्होंने बीच बचाव किये। पीड़ित के अनुसार उक्त घटना को उन्होंने अपने वाहन मालिक अभिषेक लोहिया दल्लीराजहरा को अवगत कराया। पश्चात उनके द्वारा डौंडी थाना में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

रक्षक बन कर आये दो सरदार

बताया जा रहा कि जिस वक्त ड्राईवर की धुनाई हो रही थी उसी वक्त बाहर के दो दबंग सरदार घटना स्थल में आ धमके और मारपीट का तगड़ा विरोध करते हुए उपस्थित लोगों को दहाड़ वाली बातों से हिला डाला। इधर आम लोंगो के अनुसार माइंस से लोड ओवर आयरन भरकर चलने वाली तमाम ट्रक की गाड़ियां डौंडी नगर मुख्य मार्ग में तेज स्पीड के साथ चलती रहती है , माइंस मे सेकंड ट्रिप जल्द से जल्द लगाने के चक्कर एवं दल्लीराजहरा व दुर्ग शहर में नो एंट्री के चलते माइंस की गाड़ियां तेज गति से चल रही है। जिस पर लगाम कसने वाला कोई नही है। भानुप्रतापपुर से डौंडी- दल्लीराजहरा मार्ग में आये दिन सड़क दुर्घटनायें होते आ रही है। पिछले वर्ष नगर बीजेपी द्वारा माइंस की तेज रफ्तार चलने वाली गाड़ियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मुख्य मार्ग बीच जोरदार प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद कुछ माह स्तिथि ठीक रही लेकिन अब वाहनों की स्पीड पर लगाम नही लग रहा जिसके चलते इन युवकों ने अपनी हाथ सफाई कर दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png