अवैध शराब परिवहन के दौरान दो आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

0
100

🔅 चाँदनी चैक और पनारापारा क्षेत्र में कार्यवाही

🔅 रायल ग्रीन, सीजी फाईन प्रिमियर व्हीस्की, एसी ब्लैक – मात्रा 7.20 लीटर बरामद अनुमानित कीमत 7000/- रूपये

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे दो तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ तस्करो के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

🔅 चांदनी चौक

उक्त टीम के द्वारा चाँदनी चैक क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कन्हैया लाल वाधवानी उर्फ कन्नु सिंधी निवासी नयामुण्ड़ा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 नग एसी ब्लैक, 10 नग रायल ग्रीन एवं 10 नग सीजी फाईन प्रीमियर व्हीस्की कुल 30 नग क्वार्टर मात्रा 5.400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 5800/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी कन्हैया लाल वाधवानी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

🔅 नाम आरोपी:-

कन्हैया लाल वाधवानी उर्फ कन्नु सिंधी पिता नानकु राम, उम्र 51 वर्ष, निवासी नयामुण्ड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)

🔅 पानारापारा

उक्त टीम के द्वारा पनारापारा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष बघेल निवासी पनारापारा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 नग सीजी फाईन प्रीमियर व्हीस्की क्वार्टर मात्रा 1.800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 1200/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी संतोष बघेल के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नाम आरोपी:-

संतोष बघेल पिता मंगल राम बघेल, उम्र 38 वर्ष, निवासी पनारापारा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)

🔅 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:

निरीक्षक – एमन साहू
सउनि. – मीना यादव, दिनेश उसेंडी, सुधराम नेताम, राजकुमार कुर्रे
प्रधान आरक्षक – संजीव मिंज,
आरक्षक – रवि सरदार, प्रकाश नायक