संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक दल्ली राजहरा का 29 वा त्रि वार्षिक सम्मेलन दिनांक 7 मार्च को हुआ ।जिसमें लौह अयस्क खदान समूह की सभी खदानों से प्रतिनिधि बनाए गए थे। जिसमें नियमित कर्मचारी तथा ठेका कर्मचारी को प्रतिनिधि बनाया गया था। 188 प्रतिनिधि बनाए गए थे ।10 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि बनाया गया था ।सम्मेलन में केवल प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन के प्रथम सत्र में सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन कि दूसरे सत्र में केवल प्रतिनिधियों को भाग लेने की अनुमति थी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सचिव प्रतिवेदन पेश किया गया सचिव प्रतिवेदन पर उपस्थित समस्त विभागों के प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया ।
अंत में पुरानी पदाधिकारियों की बॉडी को भंग कर नई कार्यकारी समिति की घोषणा की नई कार्यकारिणी के लिए
1) अध्यक्ष पद
2) सचिव
3) कार्यकारी अध्यक्ष
4) संगठन सचिव
5) कार्यालय सचिव
6) कोषा अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ
जिसमें सचिव पद के लिए कमलजीत सिंह मान निर्विरोध निर्वाचित हुए संगठन सचिव के लिए तोरण लाल साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में श्री राजेंद्र बहरा को 100 तथा श्रीनिवासलु को 83 मत मिले
कार्यकारी अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में अनिल यादव को 86 तथा डी एस चंद्राकर को 97 वोट मिले।
कार्यालय सचिव के लिए अरिंदम चौधरी को 68 तथा राजेश कुमार साहू को 112 मत प्राप्त हुए
कोषाध्यक्ष पद के लिए त्रिलोकी नाथ को 61 मत तथा आर पी बरेट को 121 मत प्राप्त हुए |
इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सेंटर एसकेएम एस के अध्यक्ष कामरेड सी आर बक्शी, महासचिव कामरेड आर डी सी पी राव, कामरेड राजेश संधू , कामरेड श्रीधर, कामरेड शाह, कामरेड भगत राम पटेल, कामरेड साजी ने संपन्न कराया |
नई कार्यकारिणी में
सचिव कामरेड कमलजीत सिंह मान
अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र बेहेरा
कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड डी एस चंद्राकर
संगठन सचिव कामरेड तोरण लाल साहू
कार्यालय सचिव कामरेड राजेश कुमार साहू
कोषाध्यक्ष कामरेड आर पी वरेट की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में नंदनी माइंस के किरंदुल बचेली माइंस के साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम को सम्मेलन को सफल बनाने में संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा के सभी साथियों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया |