जगदलपुर।एक झूठ को छुपाने कई झूठ का साहरा लेना पड़ता है ,इस वाक्य को बस्तर जिले के बडांजी थाने के प्रभारी व स्टाफ सिद्ध कर रहें हैं। जिस मामले को गुमशुदगी के मामले बताकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर पी शर्मा को गुमराह किया जा रहा था,अब उस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है किंतु फिर भी एक बात सामने आई है कि इस मामले में प्रयुक्त वाहन को जप्त नहीं किया गया है जिसके कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लीपापोती के दूसरे प्रयास जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को गुच्चागुड़ा के बच्चे का कथित तौर पर अपहरण किये जाने के मामले में बडांजी पुलिस लीपापोती में जुटी थी और थाना प्रभारी राजेंद्र सिंहा स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर पी शर्मा तक को गुमराह किया किन्तु ग्रामीणों का इतना विरोध हुआ कि भिलाई के ठेकेदार पांडेय के खिलाफ अंततः कार्रवाई किया गया। फिर भी सबसे बड़ा सवाल है कि अपहरण में प्रयुक्त होने वाले कार को जप्त नहीं किया। बस्तर पुलिस के जिम्मेदार बड़े राजपत्रित अधिकारी जनता से जुड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है किंतु थाना स्तर के अधिकारियों के रवैए के कारण पुलिस की छवि धुमिल हो रही है। ज्ञात हो कि बडांजी थाना क्षेत्र राजनीतिक मामलों में संवेदनशील क्षेत्र है और यहां कई बड़ी-बड़ी घटनाएं सामने आती हैं , इसीलिए इस क्षेत्र के आदिवासियों के दिल जीतने का प्रयास किया जाना चाहिए।