चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों को कोविड 19 की सुरक्षा की दृष्टि से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भीखी मसिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहीम एवं पार्षद कुन्ती देवांगन के द्वारा मास्क व थर्मल स्कैनिंग एवं ग्लव्स प्रदान किया गया | चिखलाकसा में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मचारीगण कोविड 19 के मरीजों का परीक्षण एवं टीकाकरण कार्य में निःस्वार्थ भाव से जुटे रहते है | भाजपा अजजा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम ध्रुवे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक संसाधनों को भी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा ऐसी बात कही |
नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसिया द्वारा भी व्यवस्थित टीकाकरण में जुटे कर्मचारियों एवं कोरोना परीक्षण करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अस्पताल के डॉक्टर के के सिंघा एवं डॉक्टर चुनारकर को भी धन्यवाद दिया जिनके बेहतर प्रबंधन एवं कार्यशैली से चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है | नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहीम द्वारा चिखलाकसा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने की बात कही व बेहतर सुविधा के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस भी प्रदान करने की मांग की | उनके द्वारा बताया गया कि चिखलाकसा के लगे दल्ली राजहरा एवं आसपास के क्षेत्र में कोई भी शासकीय अस्पताल नहीं होने के कारण अस्पताल का उन्नयन अति आवश्यक है इसके लिए स्थानीय सभी जन प्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रयास किया जाना चाहिए |