चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर बनाने में जुटे चिखलाकसा के जनप्रतिनिधि – विक्रम ध्रुवे

0
490

चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों को कोविड 19 की सुरक्षा की दृष्टि से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भीखी मसिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहीम एवं पार्षद कुन्ती देवांगन के द्वारा मास्क व थर्मल स्कैनिंग एवं ग्लव्स प्रदान किया गया | चिखलाकसा में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मचारीगण कोविड 19 के मरीजों का परीक्षण  एवं टीकाकरण कार्य में निःस्वार्थ भाव से जुटे रहते है | भाजपा अजजा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम ध्रुवे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक संसाधनों को भी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा ऐसी बात कही |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसिया द्वारा भी व्यवस्थित टीकाकरण में जुटे कर्मचारियों एवं कोरोना परीक्षण करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अस्पताल के डॉक्टर के के सिंघा एवं डॉक्टर चुनारकर  को भी धन्यवाद दिया जिनके बेहतर प्रबंधन एवं कार्यशैली से चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है | नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहीम द्वारा चिखलाकसा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने की बात कही व बेहतर सुविधा के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस भी प्रदान करने की मांग की | उनके द्वारा बताया गया कि चिखलाकसा के लगे दल्ली राजहरा एवं आसपास के क्षेत्र में कोई भी शासकीय अस्पताल नहीं होने के कारण अस्पताल का उन्नयन अति आवश्यक है इसके लिए स्थानीय सभी जन प्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रयास किया जाना चाहिए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png