बस्तर सांसद दीपक बैज के सफलतम 2 वर्ष पूरे होने पर विशेष…क्षेत्र की जनता का सांसद को मिल रहा समर्थन…

0
247

जगदलपुर – ललित जोशी

बस्तर में बस्तर लोकसभा सीट काफी पुरानी सीट मानी जाती है इस सीट से अब तक कई नेता अलग-अलग पार्टियों से चुनकर क्षेत्र की जनता की आवाज बनने की कोशिश करते हैं अलग-अलग पार्टियों के समर्थन के साथ सांसद बनकर देश की राजधानी दिल्ली में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष के संसद भवन में अपनी बात रखते हैं संसद भवन में सांसद अपने क्षेत्र तथा जन सरोकार से जुड़े किसी भी मामले को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हैं और मांग भी रखते हैं |

लेकिन बस्तर क्षेत्र के बारे में अगर हम गौर करें तो बस्तर लोकसभा क्षेत्र से अब तक कई नेता सांसद की कुर्सी के लिए अपना हाथ आजमा चुके हैं जिनमें से कुछ को जीत तो हार के साथ संतुष्ट होना पड़ा है पिछले लोकसभा चुनाव में भी बस्तर के लोगों ने संभवतः यही सोचा होगा कि इस बार भी कुछ नया नहीं होने वाला इससे पहले भी कई सांसद आए और गए लेकिन उनके क्षेत्र की सुनने वाला आज तक कोई आया विशेषकर दक्षिण बस्तर के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा सुकमा के लोगों की तो यही मन:स्थिति रही होगी मगर हुआ इसके विपरीत ही सांसद चुनाव भी हुआ और जीत हुई कांग्रेस पार्टी के युवा नेता दीपक बैज की और आगे जो युवा नेता दीपक बैज के नेतृत्व में कारवां बढ़ा वह लगातार इतिहास के पन्नों में सफलता के साथ दर्ज होता चला जा रहा है | बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढ़िया ग्राम पंचायत के रहने वाले दीपक बैज युवा छात्र नेता से बस्तर सांसद बनकर दिल्ली की गद्दी पर बैठने तक का सफर तय कर चुके हैं दो बार के विधायक के कार्यकाल में भी इनके क्षेत्र के लोग इनकी विधायकी की आज भी प्रशंसा करते हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

अब आते हैं सांसद के कामों पर बस्तर सांसद ने न सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया बल्कि समूचे बस्तर संभाग के अलावा छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी सांसद महोदय ने यथासंभव सकारात्मक प्रयास कर अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश की है उनके क्षेत्र के एक बड़े हिस्से की जमीन पर टाटा का प्लांट लगने के लिए पिछली सरकार ने पूरी तैयारी की थी जिसके बाद जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका था लेकिन प्लांट तो नहीं लग पाया किसानों की जमीन फंस गई… किसानों की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष करने उपरांत सांसद महोदय ने कांग्रेसी सरकार के आते ही किसानों को उनकी जमीन वापस करवाई जिससे पशोपेश में पड़े क्षेत्र के किसानों को एक बड़ी राहत मिली और अब किसान स्वतंत्र तरीके से खेती कार्य कर रहे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

उसी प्रकार पिछले वर्ष के दौरान बीजापुर जिले को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा था जहां लोगों को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा उस दौर में भी बस्तर सांसद बीजापुर जिले के लोगों के साथ खड़े रहे… एक बार तो ऐसा भी हुआ कि भरे बाढ़ के दौरान लोगों को हो रही परेशानी और उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए सांसद महोदय और उनका काफिला बीजापुर पहुंच चुका था लेकिन बाढ़ का पानी अधिक होने की वजह से उन्हें वापस भी आना पड़ा बावजूद इसके सांसद महोदय की सेवा का जुनून भीषण बाढ़ भी नहीं डिगा सकी और उसके दूसरे दिन ही दोबारा सांसद महोदय बीजापुर के लिए निकल पड़े और सामान्य से लेकर गरीबों तक राहत पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया गया कई ढह चुके मकानों के लिए सांसद ने कलेक्टर से पत्र व्यवहार कर उन्हें पक्के मकान की सौगात देने का सफल प्रयास किया इसके अलावा राशन व्यवस्था की बात हो या मेडिकल सुविधाओं की सांसद महोदय लगातार सक्रिय दिखे…
बस्तर क्षेत्र में एक जगह ऐसी भी है जहां एक ऊंचे पहाड़ से 3 किलोमीटर नीचे गांव बसा हुआ है जहां के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी सड़क का सिर्फ सपना ही देखा था हकीकत से गांव के लोग कई किलोमीटर दूर थे लेकिन पहाड़ से 3 किलोमीटर नीचे सड़क बनाने की चुनौती भी सांसद महोदय ने सहर्ष स्वीकार की आज स्थिति यह है कि सड़क का काम निर्बाध तरीके से चल रहा है और लोग सड़क बनने की पूर्ण आकांक्षा के साथ सीधे जिला मुख्यालय जगदलपुर से जुड़ने का सपना देख रहे हैं एक बड़ी पहाड़ भी सांसद की दृढ़ इच्छाशक्ति को नहीं हिला पाई… संसद में भी सांसद महोदय लगातार सक्रिय रहते हैं जहां उनके द्वारा बस्तर क्षेत्र की रेल सुविधाओं से लेकर नगरनार स्टील प्लांट और अन्य जन सरोकार से जुड़े मामलों को लगातार रखा जाता है जिसका सकारात्मक परिणाम भी क्षेत्र की जनता को देखने को मिलती है |

ऐसे ही इस वर्ष जब वैश्विक महामारी कोविड-19 बस्तर क्षेत्र में दोबारा आफत बनकर लौटी चारों तरफ लोग इस महामारी से बचने परेशान देखे गए ऐसी परिस्थिति में भी क्षेत्र के कई नेता अपनी और अपने लोगों की जान बचाने तक ही सीमित रहे उस भीषण दौर में भी सांसद महोदय ने सामने आकर मोर्चा संभाला और अपना नंबर सार्वजनिक कर दिया और लोगों से किसी भी वक्त कॉल कर सेवा का सौभाग्य उपलब्ध कराने की बात कही जिसका परिणाम यह हुआ कि संभाग के जिलों बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ उड़ीसा से लेकर गुजरात तक के लोगों ने सांसद महोदय से संपर्क कर राहत दिलाने की बात कही जिसे सांसद और उनकी टीम के युवा सदस्यों अनुराग महतो,सौरभ तिवारी और सुशील मौर्य जैसे ऊर्जावान युवकों ने पूरी निष्ठा के साथ स्वीकार कर लोगों को राहत दिलाने का सफल प्रयास किया वर्तमान में तो स्थिति सामान्य होती चली जा रही है लेकिन उस भीषण दौर में भी सांसद महोदय और उनकी टीम ने अपना नंबर सार्वजनिक कर लोगों को मेडिकल दवाइयों, एंबुलेंस सुविधाओं, मरीजों के लिए बेड,ऑक्सीजन की व्यवस्था, दूसरी जगहों पर फंसे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों तक आर्थिक राहत पहुंचाना इसके अलावा सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों तक हरी सब्जियों को बड़ी मात्रा में पिकअप वाहन के माध्यम से भिजवाने का कार्य सांसद और उनकी टीम के द्वारा बखूबी तरीके से किया गया |

यही कारण है कि क्षेत्र की जनता और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भरपूर समर्थन युवा सांसद दीपक बैज मिलता रहा है जिसका उन्होंने सम्मान करते हुए लोगों के सुख-दुख में खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है हम भी उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सफलतम 2 वर्ष की बधाई देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका यह सफर लगातार बड़ी आयामों को तय करे…