दल्लीराजहरा में बीएसपी माइंस के सोसाइटी में कार्यरत कर्मचारी प्रीतम सिंह पवार 44-45 वर्ष की मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है | घटना आज दोपहर की है मालगाड़ी जब रिवर्स हो रही थी उसी समय मालगाड़ी की चपेट में कार्यरत कर्मचारी आ गया और यह हादसा हुआ | मृतक डौंडी का रहने वाला है एवं उसके 19 साल ओर 16 साल के 2 बच्चे है | घटना की जानकारी मिलते ही बी एस पी प्रबंधन में हड़कंप मच गया मौके पर सीजीएम तपन सूत्रधार एवं पुलिस पहुँच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने वाले है |



