संवेदनशील कोलेंग गांव के दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल

0
169
  • सांसद बस्तर दीपक बैज और जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया

जगदलपुर सुदूर एवं संवेदनशील वनांचाल के ग्राम कोलेंग के दर्जनों ग्रामीण कांग्रेस एवं भूपेश बघेल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो गए। सांसद दीपक बैज तथा जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उन्हें फूल मालाएं व तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया।कांग्रेस प्रवेश करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में उप सरपंच हिड़मा राम मरकाम, पंच चन्नू राम मरकाम, आयता पोडियामी, गंगा सोढ़ी, चना मरकाम, पंच मूडो राम, मोनू राम नाग व अन्य शामिल हैं। ये लोग पहले सीपीआई और भाजपा समर्थक थे।इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज संवेदनशील वनांचल क्षेत्र कोलेंग के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है, हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व के विधायक जहां एक बार भी कोलेंग नहीं आए होंगे, आपके विधायक 8-10 बार कोलेंग आ चुके हैं तथा इस क्षेत्र को हर बार कुछ ना कुछ सौगात दी है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी लोगों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों का परिणाम है कि आज विपक्षी दलों के लोग भी कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने सभी नेताओं से कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा की। इस दौरान अवसर पर जनपद सदस्य सोनमती, सोनारी नाग सरपंच कोलेंग, रामसिंह सरपंच मुंडागढ़, संपा नाग सरपंच छिंदगुड़, सहदेव बली बघेल, सुखदेई बघेल सरपंच कांदानार, हड़मा राम उप सरपंच, बीर सिंह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, महादेव नाग, तारा बेंजाम, जयदेव नाग, दिनेश यदु, अमजद खान, संतोष सिंह, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा, अनुराग महतो, सोनारू, हिरमा राम, बुलकू राम, चंद्रसाय, ज्ञानेंद्र चौहान, रवि चौहान, राधामोहन दास, सोमधर, कार्तिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।