कामयाबी के लिए जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन जरूरी : बेंजाम

0
22
  • सायकल वितरण, प्रवेशोत्सव में शामिल हुए विधायक राजमन बेंजाम और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मौर्य

तोकापाल चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य सोमवार को तोकापाल विकासखंड में निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण समारोह एवं प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। विधायक बेंजाम एवं जिलाध्यक्ष मौर्य ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की व विभिन्न शालाओं की 519 छात्राओं को सायकल वितरण किया। विधायक व जिला अध्यक्ष ने एक दिव्यांग छात्र को बेहतर शिक्षा हेतु श्रवण यंत्र प्रदान कर आशीष दिया। ग्राम सिरिसगुड़ा में हाईस्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण तथा शाला परिसर में पौधरोपण विधायक व जिलाध्यक्ष ने किया। बेंजाम एवं मौर्य ने प्राथमिक शाला करंजी, प्राथमिक शाला सिरिसगुड़ा एवं प्राथमिक शाला राजूर के नवप्रवेशी छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश दिलाया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि छात्र जीवन में जिसने समय का सदुपयोग करना सीख लिया, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। विद्यार्थी जीवन सबसे अच्छा कालखंड होता है। इस दौर में अगर विद्यार्थी अनुशासन में रहना सीख लें, तो कामयाबी उनके कदम चूमेगी। बेंजाम ने कहा कि हमारी सरकार आपके लिए स्कूल खोल रही है, शाला भवन बना रही है। आप लोगों की हर समस्या का समाधान करने हमारी सरकार तत्पर है, लेकिन पढ़ाई आप लोगों को ही करनी होगी। इस वर्ष तोकापाल विकासखंड में 6 स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं।आने समय में और भी स्कूल खुलेंगे।श्री बेंजाम ने कहा कि मैंने दूसरे राज्यों की शिक्षा व्यवस्था देखी है, लेकिन आज तक छत्तीसगढ़ राज्य की जैसी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था कहीं नजर नहीं आई। इसके लिए मैं इस मंच के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं।

विधायक उठाएंगे गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा

विधायक बेंजाम ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षक शिक्षकाओं से कहा कि जो बच्चे शाला गणवेश, पाठ्य सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं, ऐसे बच्चों को चिन्हित कर मुझे अवगत कराएं। उन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मैं स्वयं वहन करूंगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि गरीब असहाय परिवारों के लिए सरस्वती सायकल योजना बहुत ही लाभदायक योजना है। छत्तीसगढ़ सरकार हमारी बेटियों के लिए उनके 18 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ कर्मकार कल्याण मंडल की तरफ से 20 हजार रुपए देने का काम कर रही है। जिन्होंने कर्मकार मंडल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनके परिवार के जो बेटे बेटियां उच्च पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का काम हमारी सरकार कर रही है। श्री मौर्य ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों से उम्मीद करते हैं कि हमारे बेटा-बेटी पढ़ लिखकर दिन बड़े अधिकारी बनें और कर हमारा नाम रोशन करें। उनकी उम्मीद को पर खरा उतरने के लिए आप लोगो को मेहनत करनी होगी और अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी होगी।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, जनपद सदस्यगण तुलसी मौर्य, सुभाष बघेल, शंकर बघेल, फूलो बघेल, फूलमती बघेल व गुलुड़ पोयाम, देऊरगांव के सरपंच मनधर कश्यप, सिंघनपुर के सरपंच बनमाली गोयल, केशलूर के सरपंच नकुल मौर्य, करंजी के सरपंच लच्छू राम, बाबूलाल, बुधराम मांझी, विजय ठाकुर, चंद्रकांत टेकाम, मुन्ना बघेल, संपत, तेजनारायण निषाद, सन्नू मंडावी, बुदराम मंडावी, बीईओ पूनम सलाम, बीआरसी अजय शर्मा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थे।