बेसहारों के सहारा हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : राजमन बेंजाम

0
16
  • दिव्यांग परीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर में शामिल हुए विधायक

तोकापाल चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम छग शासन के समाज कल्याण विभाग बस्तर जिला द्वारा बड़े किलेपाल में आयोजित ‘आमचो नवा बाट’ कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगों के लिए आयोजित जनपद स्तरीय शल्य क्रिया, सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांगो को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए।

शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच- सचिवों एवं युवोदय टीम के सहयोग से कुल 1882 दिव्यांगो को चिन्हित कर उन्हें परीक्षण हेतु शिविर में लाया गया था। इनमें अस्थि बाधित 762, श्रवण बाधित 210, मानसिकव्याधि से ग्रस्त 435, सिकलीन से पीड़ित 241 एवं नेत्र बाधित 234 लोग शामिल थे। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा जबलपुर से बुलाए गए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने चिन्हित दिव्यांगो का परीक्षण किया। चयनित दिव्यांगों की बाद में शल्य क्रिया की जाएगी तथा उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। विधायक राजमन बेंजाम ने नर सेवा ही नारायण सेवा है सूक्ति वाक्य से अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार सर्वहारा वर्ग की हितैषी सरकार है।

जिनका कोई सहारा नहीं है, उनका सहारा हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। हर व्यक्ति के संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री बघेल और हमारी कांग्रेस सरकार सहारा बनकर खड़े हो जाते हैं। हमारी सरकार ने समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग वर – वधु को 1 लाख रु. एवं दिव्यांग वर अथवा वधु को 50 हजार रु. का अनुदान दे रही है। विधायक श्री बेंजाम ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदाय योजना, निशक्तजन छात्रवृत्ति, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन आदि विभिन्न महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का काम कर रही हैविधायक राजमन बेंजाम ने समाज कल्याण विभाग बस्तर की उप- संचालक वैशाली, जनपद पंचायत बास्तानार के समस्त सरपंच-सचिवों एवं युवोदय की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग एक व्यक्ति के जन्म से लेकर उसकी मृत्यु तक का कार्य सम्पादित करती है। उप संचालक के नेतृत्व में आप सभी की मेहनत सफल होती नजर आ रही है और सभी दिव्यांगों को शासन की योजनाओं तथा इस शिविर का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में विधायक राजमन बेंजाम के साथ सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, जनपद पंचायत बास्तानार की अध्यक्ष श्यामबती ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार के उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर, सरपंचगण, पंचायत सचिव, युवोदय बास्तानार के सदस्य, समाज कल्याण विभाग बस्तर की उप संचालक वैशाली एवं स्टाफ तथा दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।