दिनांक 02.07.2022 जिला बालोद (छ0ग0) थाना- देवरी जिला मोहित साहू पिता इन्द्रजीत साहू उम्र 42 वर्ष साकिन गहिरानवागां, थाना देवरी,जिला बालोदविवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना देवरी पुलिस को ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि मोहित साहू ग्राम गहिरावागांव अपने दुकान में अधिक मात्रा में शराब रखकर शराब बिकी कर रहा है |
की सूचना पर थाना देवरी पुलिस के प्र.आर. 1373 रामप्रसाद गजबिहे हमराह स्टाफ आरक्षक क. 1008 अजय सिन्हा, आरक्षक क. 336 विनोद कुमार, आरक्षक क. 508 राकेश देवांगन, म.आरक्षक क. 611 मीरा मण्डावी एवं गवाहों के मौका स्थल पर आरोपी मोहित साहू पिता इन्द्रजीत साहू उम्र 42 वर्ष साकिन गहिरानवांगांव, थाना देवरी, जिला बालोद (छ.ग.) का जामा तलाशी लिया गया, शराब से संबंधित वस्तु नही मिला बाद आरोपी के मकान का तलाशी लिया गया
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
मकान तलाशी दौरान किचन रूम की तलाशी लेने पर मिटटी से बना चूल्हाके उपर सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 91 पौवा देशी प्लेन शराब, प्रत्येक में पौवा में 180 एम.एल. शराब भरा, जुमला 16380 एम.एल. कीमती 7280/- रूपये को आरोपी के कब्जे से बरामद कर समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के माध्यम से जप्त किया गया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परीजन को दिया जाकर आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना देवरी में अपराध कमांक 107/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।