जगदलपुर। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम ककनार काडीपारा निवासी एक युवक की रविवार सुबह डबरी के पास खून से लथपथ लाश मिली जिसके बाद इस युवक की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। युवक गांव के एक सिरहा गुनिया के साथ पंडरीपानी क्रमांक 2 गया हुआ था, वहां वह जीवित देखा गया था। मृतक सुखलाल के चाचा बोटीराम व मायाराम ने बताया कि मृतक सुखलाल 37 वर्ष पेशे से मिस्त्री का काम करता था, उसकी एक 14 वर्ष की बेटी सुबती के अलावा परिवार के साथ रहता था। 5 फरवरी की बीती रात 10 बजे गाँव का ही एक युवक उसे बुलाकर अपने
साथ ले गया, उसके बाद युवक रात को लौटा ही नही, सुबह करीब 7 बजे के लगभग गाँव के कुछ युवकों ने सुखलाल का शव घर से 100 मीटर दूर एक डबरी के पास देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दिया गया, मृतक के शव को देखने से गले में चोट के निशान दिखाई दिया। इस मामले में एक अन्य जानकारी सामने आई है कि मृतक युवक सुखलाल गांव के गुनिया के साथ पंडरीपानी क्रमांक 2 के मावलीगुड़ा पारा गया हुआ था। इस सिरहा के साथ अन्य चार लोग भी मौजूद थे। किसी मंगलू के घर में उसके साथी सिरहा द्वारा कुछ पूजा अनुष्ठान किया फिर वह लोग वापस अपने अपने घर की ओर निकल गए किंतु सुकलाल सकुशल घर नहीं पहुंचा और उसका शव एक डबरी के पास पड़ा मिला। दूसरी तरफ परपा पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही ककनार गांव पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पुलिस अपने ओर से जांच पड़ताल कर रही है तो वही गांव में कई प्रकार के अफवाहों का बाजार गर्म है।