वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय

0
252

आज दिनांक 14 जून 2021 को SLRM सेन्टर बोधघाट में गोबर और घर के गीले कचरे से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीदने के लिये पंडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के पार्षद और वार्डवासी पहुंचे, जिन्होने कुल 240 किलो वर्मी खाद खरीदा। उपस्थित लोगों को गोबर खरीदी, घर का कचरा संग्रहण और पृथकीकरण और वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। डॉ डी के परासर ने 100 किलो, कलवेंद्र सिंह ने 60 किलो तथा एस बी शर्मा, पुराणिक ध्रुव, रामनरेश पान्डेय और टिकरिया जी ने 20-20 किलो वर्मी खाद खरीदा। खाद खरीदने वालों ने बताया कि इसका उपयोग गमले के पौधों और बाड़ी के सब्जी के लिये करेंगे। आयुक्त, नगरपालिक निगम, जगदलपुर ने आम जनता से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा वर्मी खाद का प्रयोग अपने गार्डन एवं गमलों में करके शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। बोधघाट, लाल बाग, धरमपुरा और प्रवीर वार्ड में स्थित SLRM सेन्टर में वर्मी खाद का निर्माण और विक्रय किया जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg