सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में निर्मला स्कूल के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण – प्राचार्या

0
401

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है जिसमें निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय से नीरज कुमार कौशिक एवं वाणिज्य संकाय से ईशा मोरियानी ने 95% अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय स्थान पर एबिन विनोद 94.4 प्रतिशत तृतीय स्थान पर दर्शन पटेल 92.6% अंक अर्जित किये।

इसी के साथ अंजलि साहू,टीशा कुकरेजा,राहुल परेरा वाणी जैन,स्नेहा जैन ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हुए। निर्मला स्कूल के प्राचार्य सिस्टर स्वपना वर्घिस ने बताया कि इस वर्ष स्कूल से कुल 99 छात्रों ने 12वीं की परीक्षाएं दी सभी छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की है।प्राचार्य ने बताया कि इस साल कोरोनावायरस के कारण फिजिकल एग्जाम ना लेते हुए सीबीएसई ने 30 30 40 फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित किये जिसमें छात्रों के प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट एवं असाइनमेंट के मार्क्स को भी जोड़ा गया, इस पूरे कोरनोकाल मे शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों को हर विषय मे मार्गदर्शन दिया जिसके परिणामस्वरूप ही सभी छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित किये। निर्मला स्कूल की प्रबंधक सि सचिता फ्रांसिस, उप प्राचार्या सि अभ्या फ्रांसीस ने सभी शिक्षकों को बधाई प्रेषित किया एवं सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png