प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने राजस्थान प्रवास के दौरान अजमेर शरीफ के दरगाह में चादर चढ़ाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों की खुशहाली और तरक्की की कामना की

0
202

जगदलपुर। प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने राजस्थान प्रवास के दौरान रविवार को अजमेर शरीफ के दरगाह में चादर चढ़ाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों की खुशहाली और तरक्की की कामना की। उनका दरगाह पहुंचने पर मुस्लिम कमेटी के लोगों ने स्वागत कर दरगाह के विषय में विस्तृत जानकारी दी। लखमा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र कोंटा में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग निवास करते हैं। उनके माध्यम से मैं हमेशा यहां चढ़ाने के लिए चादर भेजता रहा हूं। उर्स के मौके पर यहां आने वाले लोग मुझे भी प्रसाद आदि लाकर देते हैं। मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ से पहुंचे लोगों ने भी अजमेर शरीफ दरगाह में मत्था टेक कर सबकी खुशहाली के लिए दुआ की।

सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार