बालोद – अवैध शराब बिक्री और कार्यवाही नहीं होने के चलते अवैध शराब बेचने वालों की हौसले बुलंद हो गए है । शराब की अवैध बिक्री की वजह से क्षेत्र का माहौल वातावरण खराब हो गया है। जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है दिनांक 15.01.2022 को आरोपी-त्रिलोक, पिता-विदेशी गौतम, जाति-कुर्मी, उम्र-52 वर्ष, निवासी शिकारी पारा बालोद, थाना-बालोद द्वारा अवैध रूप से मदिरा धारण एवं विक्रय तथा परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 177 पाव देशी मदिरा प्लेन दुपहिया वाहन में परिवहन करते हुये पाए जाने पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए ‘जप्त मदिरा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर आबकारी विभाग द्वारा आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा • 34 (1) क.. 34 (2). 59-क, परिवहन के तहत गैरजमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गया ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
अभियान में शामिल सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी सर उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता एस.एल.पवार सर तथा कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला बालोद के टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये एस. आर भाण्डेकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त- दल्लीराजहरा तथा नेहा सिंह परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक बालोद एवं अतुल देवांगन परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन पर सतत् कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 15.01.2022 को जिला बालोद (छ.ग.) में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में भोजराम रत्नाकर प्रधान आरक्षक आबकारी, मिलाप मण्डावी तथा ताम्रध्वज ठाकुर, आबकारी आरक्षक एवं कुलदीप ठाकुर वाहन चालक उपस्थित रहे।