प्रगतिशील यूनियन मजदुर ने डायरेक्टर इंचार्ज को काम की मांग

0
250

दल्लीराजहरा – प्रगतिशील मजदूर यूनियन एक पंजीकृत सहकारी समिति है । जो यूनियन के सभी सदस्य स्थानीय बेरोजगार लोग हैं। तथा बहुत दिनों से प्रबंधक से काम की मांग करते आ रहे हैं। किंतु इस संबंध में प्रबंधक द्वारा कोई सार्थक पहल अब तक नहीं किया गया है ।

जिससे सदस्यों में नाराजगी है। यूनियन की ओर से प्रबंधक के सामने निम्न माने रखी गई है ।आई ओ  सी के अंतर्गत ठेकेदारों को माइंस में काम दिया जाता है उसी तर्ज पर यूनियन को भी काम दिया जाए। दल्ली माइंस,  झरणदल्ली माइंस, महामाया माइंस एवं दुलकी माइंस में ठेकेदारों के अंतर्गत सोसाइटी के सदस्यों को काम पर रखा गया है, वैसे ही समिति के सदस्यों को भी काम पर रखा जाए।  बीएमएल के कार्यों में भी समिति के सदस्यों पर कार्य दिया जाए ।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

दल्ली माइंस के सिविल विभाग में कोई भी कार्य निकलता है तो प्रगतिशील मजदूर यूनियन को वह कार्य दिलाया जाए। आई ओ सी से निकलने वाली निविदा में 10% अधिक दर देकर समिति को निविदा दिलाई जाए। यह मांगे हैं जो प्रगतिशील मजदूर यूनियन की ओर से प्रबंधक के सामने रखी गई है।