कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर हुई बैठक

0
68

बस्तर विधानसभा के 03 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करपावंड, बकावंड,बस्तर,एवं नारायणपुर विधानसभा की 01 ब्लॉक भानपुरी में संगठन को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमें डी.आर.ओ. सुनील कुमार सिंह एवं बी.आर.ओ. व बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य मौजूद रहे |

हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में संगठन चुनाव होने है जिसके लिए डीआरओ बीआरओ की नियुक्ति की गई है उन के माध्यम से संगठन में जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष कि नियुक्ति की जानी है इसी संदर्भ में आज चार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करपावंड, बकावंड, बस्तर एवं भानपुरी में बैठक रखी गई |

जिसमें अध्यक्ष के दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की बस्तर विधानसभा में कुल तीन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करपावंड, बकावंड एवं बस्तर में अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है वही नारायणपुर विधानसभा से भानपुरी ब्लॉक में अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है |

पार्टी एवं संगठन की सक्रियता मजबूती को लेकर लगातार संघर्ष करने वाले नामों पर मतदान होना है सूत्रों की मानें तो दावेदारों की लिस्ट में सर्वप्रथम मजबूती से नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने के लिए जो लगातार पार्टी संगठन मजबूत करने के लिए सक्रिय नजर आते हैं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि उदयपुर शिविर में जिस तरह से संगठन चुनाव को लेकर निर्देश दिए गए हैं की एक व्यक्ति को एक पद युवाओं की भागीदारी 50% सुनिश्चित करना आदि अगर इस दिशा निर्देश पर कड़ाई से पालन होता है तो निश्चित ही इस बार नये लोगों को मौका मिलकर एवं वरिष्ठजनों को निश्चित रूप से लाभ मिलना चाहिए बैठक में मुख्य रूप से संगठन चुनाव के संबंध में चर्चा की गई |

DRO एवं BRO ने बस्तर विधायक जी को बुके और एक प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा की आप जिस तरह से आप लोगों के बीच में बहुत ही सक्रिय होकर काम कर रहे है हमें आपको देखकर बड़ी ऊर्जा मिल रही है और काफ़ी कुछ सिखने को मिल रहा है |

इस दौरान एआईसीसी द्वारा नियुक्त डीआरओ सुनील कुमार सिंह जी एवं सीमाब खान बीआरओ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बकावंड, संग्राम मरकाम बीआरओ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करपावंड, बुधराम नेताम बीआरओ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बस्तर, हेमा देवांगन बीआरओ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानपुरी, की उपस्थिति में बैठक संपन्न की गई जिसमें मुख्य रुप से संगठन चुनाव के संबंध में चर्चा की गई एवं समस्त पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण और समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे |