इंद्रावती नदी में बाड़ से किसानो की फसल नुकसान हुई

0
46

बाढ़ से हुया धान फसल का नुकसान बस्तर विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक बस्तर ग्राम पंचायत अलावल एवं इंद्रावती नदी किनारे के किसान अत्यधिक दुखी बाढ़ प्रभावित खेतों में धान फसल का नुकसान होने से किसान अत्यधिक चिंतित एवं दुख का सामना कर रहे हैं इंद्रावती बाढ़ ग्रस्त कई किसानों का धान फसल नुकसान 400 से 500 एकड़ धान फसल खराब हुआ है इंद्रावती किनारे कई ऐसे गांव दुकान क्षेत्र जैसे ग्राम पंचायत आडा वाला आश्रित ग्राम झपट गुड़ा। करमरी चोकर मरलेगा महिपाल कव्वाली कुड़कानार कभी आसना घाट लोहंगा कुदाल गांव ऐसे और भी गांव है इंद्रावती नदी किनारे दुबान क्षेत्र में आता है किसानों का छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध है कि हमें हमारी बाढ़ ग्रस्त धान फसल का मुआवजा देने का कृपा करें