अब नहीं झेलनी पड़ेगी त्रासदी

0
66
  • वनांचल के लिए तीन एम्बुलेंस समर्पित किए मंत्री लखमा ने


जगदलपुर. दूरस्थ वनांचल के ग्रामीणों को अब बीमार परिजनों के इलाज और गर्भवती महिलाओं की डिलवरी को लेकर त्रासदी नहीं भोगनी पड़ेगी. अब उन्हें एम्बुलेंस का सहारा मिल गया है. यह सुविधा दूर दराज के ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी.


छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता को तीन एम्बुलेंस समर्पित किए. मंत्री श्री लखमा ने इन एम्बुलेंस को छिंदगढ़, कोंटा एवं चिंतलनार, जगरगुंडा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के दूरस्थ वनांचलों में आज भी चिकित्सा सुविधा का अभाव बना हुआ है. सरकारी अस्पताल अधिकतर गांवों से 30- 40 किमी की दूरी पर स्थित हैं. इन गांवों में यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या कोई गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही हो तो उसे खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. यह घड़ी मरीजों व गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके परिजनों के लिए भी बड़ी त्रासदी भरी होती है. कई बार तो समय पर चिकित्सकीय सेवा सुविधा ना मिलने के कारण जान भी चली जाती है. इस तरह की ढेरों तस्वीरें अखबारों की सुर्खियां बन चुकी हैं. वनांचल को एकसाथ तीन एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों ने इसके लिए मंत्री श्री लखमा के प्रति आभार व्यक्त किया है.