भानपुरी में विशाल मेलामड़ाई

0
246

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 व 21 फरवरी को भानपुरी में विशाल मेलामड़ाई का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से मेलामड़ाई में लोग आते हैं। छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इसे सहेज कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। मेले में सभी धर्म के लोगों की सहभागिता हमे मिलजुलकर रहने की सीख देती है। ग्राम पंचायत करन्दोला सरपंच संतोष बघेल ने कहा कि मेले के शुभारंभ अवसर पर सभी शहर के लोगों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि मेले में अपने परिवार के साथ आएं और आनंद जरूर उठाएं। ग्राम पंचायत करन्दोला के द्वारा मेले में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।