पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी सरकार संकल्पित :लखेश्वर बघेल

0
59
  • पौधा तुहर द्वार योजना से गति आएगी वृक्षारोपण में : रेखचंद जैन

जगदलपुर पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत निशुल्क पौधा वितरण रथ को बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत वन विभाग द्वारा लोगों को निजी भूमि पर पौधरोपण हेतु निशुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधा रोपण भी किया। समारोह में लखेश्वर बघेल ने कहा कि हमारे यशस्वी एवं भूमिपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है। इस पहल से पर्यावरण संरक्षण में अच्छी मदद मिलेगी तथा घटते वन रकबे को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी सरकार और मुख्यमंत्री की संकल्पबद्धता को दर्शाती है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि वन विभाग की यह योजना सराहनीय है। मांग के अनुरूप लोगों को घर तक पहुंचाकर पौधे दिए जा रहे हैं। हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री तथा समर्पित वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं। अब अगर कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जमीन पर पौधा लगाना चाहता है, तो उसे पौधा उनके घर पहुंच कर प्रदान की जा रहा है। इस अवसर पर विधायक लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, केंद्रीय जेल संदर्शक दिनेश यदु , डीएफओ डीपी साहू, एसडीओ आशीष कोटरीवार, रेंजर देवेंद्र यादव, श्री मानिकपुरी सहित गणमान्य नागरिक कर्मचारी उपस्थित थे।