बस्तर जिले में सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन द्वारा एटीएम में राशि जमा करने के नाम पर बैंक से राशि आहरित कर एटीएम में कम राशि जमा करने के मामले में सीएमएस कंपनी के रिपोर्ट पर आरोपी योगेश यादव, कौशल यादव, ललित नारायण साहू एवं मंजूर अली के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, मामले में सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन आरोपी योगेश यादव, कौशल यादव, आडिटर ललित नारायण साहू एवं मंजूर अली द्वारा राशि गबन करना पाये जाने से उक्त आरोपियों को कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों के द्वारा पिछले 02 साल में धोखाधडी कर राशि का गबन करना पाया गया है।
बस्तर पुलिस की अपील:- बस्तर पुलिस सभी प्रबुद्ध जन से अपील करती है कि उक्त आरोपियों के द्वारा यदि किसी व्यक्ति को उधारी या किसी अन्य परिस्थितिवश, राशि दिया गया हो तो बस्तर पुलिस के माध्यम से उक्त राशि जमा करा दें, ताकि गबन की गई अधिकाधिक राशि बरामद की जा सके।
🔅 संपर्क सूत्र
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – 94791-94004
नगर पुलिस अधीक्षक – 94791-94008