विधायक राजमन बेंजाम ने छात्राओं को दी सायकिलें

0
41

 

  • सरस्वती योजना के तहत 21 छात्राओं को मिला लाभ

तोकापाल चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने छिंदगढ़ विकासखंड के कुकानार हाई स्कूल की 21 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत 21 छात्राओं को सायकल वितरण किया। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि जब आप लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं, तब अनुशासन में रहना चाहिए। छात्र- छात्राओं के आदर्श विद्यार्थी बनाना बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि कुकानार क्षेत्र में इन साढ़े चार सालों में जितना काम हुआ है, पिछले 15 सालों में भी उतना काम नही हुआ था। हमारी सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी सरस्वती निशुल्क सायकल वितरण योजना से ग्रामीण अंचलों की बेटियों को काफी लाभ मिल रहा है। इससे छात्राओं के समय बचत हो रही है। इस समय का सदुपयोग पढ़ाई करना चाहिए। इस योजना से परिजनों पर आर्थिक बोझ कम हो रहा है। सुकमा जिले के बच्चे प्रदेशभर में अव्वल स्थान पर हैं। यह हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।मेरी कामना है कि अगले सत्र में कुकानार हाई स्कूल के बच्चे पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहें। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिरसिंग मांझी, सरपंच कुकानार गोबरे सिंग, उप सरपंच मुकुंद दास, जितेंद्र चौहान, राजू चौहान, जयपाल चौहान, सुनील यादव, ज्ञानेंद्र चौहान एवं अन्य कार्यकर्ता और सहित शिक्षक उपस्थित थे।