परंपराओं का संरक्षण हम सबका कर्तव्य : दीपक बैज

0
37
  •  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए पीसीसी चीफ व सांसद
  • बैज ने 38 छात्राओं को किया सायकल वितरण

लोहंडीगुड़ा आज हायर सेकेंडरी स्कूल लोहंडीगुड़ा में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर के सांसद दीपक बैज शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत हाईस्कूल धराऊर की 38 बालिकाओं को सायकल वितरण भी किया।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक स्पर्धा में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के खिलाड़ी शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री बैज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेलों का आनंद लिया। इस अवसर पर विजेता उप विजेता खिलाड़ियों व टीमों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में तीज त्यौहारों और क्षेत्रीय परंपराओं के संवर्धन एवं सहजने का कार्य किया जा रहा है। इन्हें सहेज कर रखने का कर्तव्य हम सभी का होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, रहन सहन, वेशभूषा सहित परंपराओं और संस्कृति को संवारने का जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक मजबूती हेतु ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है। प्रदेश सरकार के ऐसे आयोजनों से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और देश विदेश में हमारे बच्चे बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं। इस दौरान महेश कश्यप, योगेश बैज, लक्ष्मण कश्यप, केदार ढेक, एसडीएम माया नंद चंद्र, सीईओ लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत गौतम गहिर, बीईओ चंद्रशेखर यादव, अन्य अतिथि एवं खेलप्रेमी मौजूद थे।