धान का उठाव नहीं होने से परेशान हैं सहकारिता कर्मचारी

0
61
  • संघ ने विधायक लखेश्वर बघेल को सौंपा ज्ञापन
  • 72 घंटे में धान के उठाव के प्रावधान का पालन नहीं

जगदलपुर धान का उठाव नहीं होने से सहकारिता कर्मचारी परेशान हैं। जिला सहकारी कर्मचारी संघ बस्तर ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है।

धान का उठाव न होने से खरीदी में हो रही अव्यवस्था से कर्मचारी और किसान परेशान हैं। धान उठाव के लिए समितियों द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से बार बार पत्राचार किया जा रहा है, परंतु निराकरण के लिए कोई कदम नही उठाया जा रहा है। ज्ञापन में बस्तर ज़िला सहकारी कर्मचारी संघ ने कहा है कि जिले के अल्प वेतनभोगी समिति कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। विधायक लखेश्वर बघेल ने उनसे चर्चा में कहा कि धान के उठाव में सरकार रुचि नही दिखा रही है, वह काफी संवेदनहीनता को प्रदर्शित कर रही है। कर्मियों से जानकारी मिलते ही विधायक बघेल ने त्वरित रूप से शासन को पत्र लिखा। कार्यवाही न होने की स्थिति में कर्मचारियों व किसानों की लड़ाई की रूपरेखा बनाई जाएगी।