हमने बनाया है हम ही सवारेंगे – किरण देव

0
108
  • प्रधानमंत्री उषा योजना अंतर्गत मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मद से शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत
  • हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी को : किरण देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि बस्तर वासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे सबके अथक प्रयास एवं मांग पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उषा योजना के अंर्तगत मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मद से शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे।

किरण देव ने कहा हमारी सरकार ने आदिवासी अंचल में इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, जिससे इस क्षेत्र के निवासियों के बच्चों उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान की जा सके। अब दुबारा हमारी सरकार द्वारा इसका उन्नयन कर 20 नए विभाग आरंभ करने हेतु बजट में प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचना का विस्तार करने हेतु 100 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। जो कि हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास की प्रतिबद्धता को दिखाता है। किरण देव ने कहा कि यह कदम बस्तर क्षेत्र के विकास की स्वर्णिम गाथा लिखेगा और इस हेतु हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया विष्णु देव साय एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे बस्तर अंचल के वासियों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं रोजगार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण किया। साथ ही किरण देव ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं शिक्षा के प्रति हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा – विश्वविद्यालय के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। हमारे सामूहिक प्रयास से विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं जगदलपुर के विधायक किरण देव ने यूनिवर्सिटी के सभी छात्र छात्राओं को इस उपलब्धि की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।