बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने के लिए सभी का आशीर्वाद जरूरी : महेश कश्यप

0
64
  •  भूमिपूजन में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी कश्यप
    जगदलपुर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित लाखों रु. के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक किरण देव की पहल पर परपा पंचायत में सीसी सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत नागलसर व ग्राम पंचायत उलनार में सीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया।


परपा पंचायत में भेंडी घर से सोमरु घर तक 200 मीटर सीसी सड़क लागत 6.49 लाख रू, एनएच 13 से आशा घर तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 5.20 लाख, ग्राम पंचायत उलनार के धवड़ामुंडा से पहुंच मार्ग 1 मीटर स्पान पुलिया निर्माण लागत 3.75 लाख, उलनार में मेन रोड से इतवारी घर तक ग्राम चिलकुटी में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 2.60 लाख, ग्राम पंचायत नागलसर में राशन दुकान से बुधराम घर तक सीसी सड़क निर्माण लागत 16.06 लाख रू समेत 30 लाख रु से अधिक विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महेश कश्यप ने कहा कि विकास को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।विकास की गति नहीं रुकेगी। जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है।

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास में लगातार अग्रसर हैं। हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे के अपने ध्येय वाक्य पर अमल करते हुए भाजपा सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर की आवाज दिल्ली में उठाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद मुझे लोकसभा चुनाव में मिले, यही आशा और विश्वास आप सभी से मेरा है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नवीनीकृत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा सदस्यों द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, कोषाध्यक्ष व नानगुर मंडल प्रभारी रजनीश पाणिग्रही, धरमू मंडावी, सतीश सेठिया, सुरेश गुप्ता नीलांबर सेठिया, मनोहर सेठिया, श्रीधर नाग, लछिंदर नाग, दोशेश्वर नाग, जयंती नाग, बंशी बाबा, जीवन कश्यप, शशांक श्रीवास्तव, गणेश काले, उदय दुबे सहित अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।