कानून व्यवस्था को लेकर साय सरकार पर जमकर बरसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज

0
50
  • रायपुर गोलीकांड पर घेरा सीएम और गृहमंत्री को
  • 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

अर्जुन झा

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर के पूर्व सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज राज्य की विष्णुदेव सरकार पर जमकर बरसे। रायपुर में हुए गोलीकांड को लेकर आग बबूला पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साफ शब्दों में कहा कि साय सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था पूरी तरह निकल चुकी है, गृहमंत्री अपने विभाग को ही नहीं समझ पा रहे हैं और न सम्हाल पा रहे हैं। उन्होंने सीएम साय और होम मिनिस्टर को आड़े हाथ लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है।

इस संवाददाता से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ अशांत और असुरक्षित हो चला है। इस बहरी सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। दीपक बैज ने कहा कि रायपुर की सड़कों पर दिन दहाड़े गोलियां चल रही हैं, जगदलपुर में तलवार लहराई जा रही है, कांकेर के छात्रावास में नाबालिग के साथ दुराचार हो रहा है, कोरबा में टुकड़ों में लाश मिल रही है, रायगढ़ में कोयला व्यवसायी गैंगवार पर उतर आए हैं। एके-47 चलाई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा है कि अगर कुर्सी सम्हल नहीं रही तो उतर क्यों नहीं जाते?उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, अमानक खाद बीज, बिजली दर बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती जैसे मामलों पर हिसाब लेने आ रही है कांग्रेस। 24 जुलाई को विधानसभा घेराव के माध्यम से बहरी सरकार के कानों तक जनता की आवाज पहुंचाना है। दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को असहाय छोड़ दिया है, लेकिन कांग्रेस जनता को बेसहारा नहीं छोड़ सकती।. जनता के हित में हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।