विस्फोटक के साथ चार नक्सली सदस्य गिरफ्तार

0
14
  • पुलिस और सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई 
    जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 30 अगस्त को थाना बीजापुर, डीआरजी एवं सीआरपीएफ के संयुक्त बल ने चार नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा है।
    यह संयुक्त बल बंडागुड़ा- गोरना की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकला था। अभियान के दौरान रास्ते में 4 संदिग्ध व्यक्ति मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर छुपने की कोशिश कर रहे थे। बल ने घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम सुक्कू ऊर्फ मेटटा कुरसम आरपीसी सीएनएम कमांडर, बच्चू कुरसम संघम सदस्य,
    सुदरू हेमला आरपीसी मनकेली सदस्य जंगल शाखा सदस्य, राकेश कुरसम डीएकेएमएस सदस्य बताया। पकड़े गए नक्सलियों से विस्फोटक, टिफिन बम, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर बरामद किए गए। थाना बीजापुर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर चारों को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है। थाना बीजापुर एवं केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम भोसागुड़ा के जंगल से मिलिशिया सदस्य मोड़ियम आयतू ऊर्फ रोटेल को पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध थाना बीजापुर में हत्या, अपहरण, आगजनी, पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं आइईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल होने का मामला पूर्व से दर्ज है। उक्त नक्सली के विरूद्ध थाना बीजापुर में 14 स्थाई वांरट लंबित हैं।