राजहरा परिवहन संघ दल्लीराजहरा द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 20 नवंबर करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

0
15

दल्लीराजहरा __ राजहरा परिवहन संघ दल्लीराजहरा द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 20 नवंबर बुधवार सुबह 11 बजे से माइंस आफिस दल्लीराजहरा के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए धरना में बैठने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया ,पांच सूत्री मांगों में दल्लीराजहरा नगर स्थित बी एस पी अधिनस्थ आई ओ सी की खानों से निकलने वाली लौह अयस्क का 100 प्रतिशत परिवहन कार्य रेल मार्ग से किया जा रहा है जिसमे से 25__40 प्रतिशत परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ के मालवाहको को दिए जाने साथ ही हितकसा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से निर्मित पायलेट का आनुपातिक परिवहन कार्य दिए जाने की मांग , बी एस पी प्रबंधन द्वारा निजी छेत्रो को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य,छेत्र की जनता के लिए समुचित रोजगार मुहैया उपलब्ध कराकर हो रहे पलायन को रोका जाए ,जिला खनिज न्यास निधि से मिलने वाली राशि का अधिकतम उपयोग शहर के विकास में किया जाए

मालवाहक वाहन से परिवहन कार्य चालू होने से इस व्यवसाय से जुड़े वाहन मालिक ,आटो पार्ट्स विक्रेता,टायर विक्रेता ,मेकेनिक,वाहन चालक , हेल्फर ,टायर रिपेयरिंग सहित वाहन से जुड़े अन्य कार्य करने वालो उन सभी के परिवार के लोगो को प्रत्यक्ष अथवा परोछ रूप से लाभ मिलेगा , रोजगार के द्वार खुलेंगे , शहर से पलायन रुकेगा और शहर का विकास होगा ,

नरेंद्र सिंह तुली अध्यक्ष राजहरा परिवहन संघ ने बताया की इतने बड़े माइंस छेत्र में निवास करने के बावजूद राजहरा परिवहन संघ विगत 15 वर्षो से दल्लीराजहरा माइंस से लौह अयस्क परिवहन कार्य दिए जाने की मांग की जा रही है ,किंतु बी एस पी प्रबंधन एवं शासन प्रशासन द्वारा समुचित पहल ना करने के राजहरा उजड़ने लगा है ,इस अवसर पर राजहरा परिवहन संघ के सरंछक अतिंदरसिंह संधू ,परमजीत सिंह ,संदीप शाह ,जगजीत सिंह मरवाहा, अनिल सुथार ,संतोष देवांगन , राजकुमार कुकरेजा ,लखनलाल भुआर्य ,विजयकुमार डडसेना ,दिलीप कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे

धरना स्थल पर समर्थन देने अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ दल्लीराजहरा ने राजहरा परिवहन संघ की मांगों जायज बताते हुए उनके आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर समर्थन देने की घोषणा की