”मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देने वाले संत शिरोमणि, गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती मनाई गई

0
755

बालोद – ”मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देने वाले संत शिरोमणि, गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय ताम्रध्वज साहू जी, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ईरागुड़ा ,मुणडरा,पांगरी मैं परम पूज्य गुरु घासीदास जंयती समारोह एवं भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम सियनमरा,सतमरा में मुख्य अतिथी के रूप मे सम्मिलित हुए इस दौरान ग्राम सियनमरा में बाजार चौक सीमेंटीकरण, कलामंच, आदर्श गौठान, एवं ग्राम सतमरा में नवीन कलामंच, आंगनबाड़ी, आहाता एवं आदर्श गौठान का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किए !

इस अवसर पर सम्म्मनिया सोनादेवी देशलहरा जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, केदार देवांगन जी सभापति जिला पंचायत बालोद, सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, डॉ नारायण साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस बालोद, संजय साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस गुंडरदेही, सलीम खान जोनप्रभारी भाठागांव आर, प्रभात सूर्यवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरुर, सेक्टर प्रभारी मानसिंग देशलहरा, रामसेवक निषाद, बलराम अंगारे, तामेश्वर देशमुख, संतराम साहू,

अनिल कटहरे, श्रीमती ममता चंद्राकर, दीपक साहू जनपद सदस्य गुंडरदेही, केशव बंटी हरमुख, हेमंत साहू खलारी, संतोष निषाद, युगांत चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर बूथ अध्यक्ष इरगुड़ा, सुनील चंद्राकर, मोंटू चंद्राकर, होमेंद्र भीगज, भोला कोसरिया, कुम्भकरण साहू बूथ प्रभारी सियनमरा, ओमप्रकाश यादव सरपंच सियनमरा, तेजराम साहू जनपद सदस्य, श्रीमती पूर्णिमा साहू पूर्व सरपंच सतमरा, श्रीमती योगिता साहू सरपंच सतमरा, मोतीराम साहू बूथ प्रभारी, हेमंत साहू बूथ प्रभारी सतमरा, पालूराम साहू, योगेश चंद्राकर सरपंच इरगुड़ा, रूमलाल कुर्रे अध्यक्ष सतनामी समाज, राजेश मारकंडे उपाध्यक्ष, देवलाल कुर्रे संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता सतनामी समाज एवं ग्रामीणजण उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png