चिखलाकसा में आबकारी अधिकारी के संरक्षण में हो रही अवैध रूप से शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के संबंध में नपं उपाध्यक्ष द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया

0
608

चिखलाकसा – नगर पंचायत नगर पंचायत चिखलाकसा नगर में आबकारी विभाग सर्किल अधिकारी एस.आर.भांडेकर के संरक्षण में विगत कुछ समय से शराब कोचियों द्वारा बैखोफ व खुले आम धडल्ले तरीके से अवैध रूप से नगर में व मुख्य चौक चौराहो में बड़ी ही आसानी से अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है जिससे नगर व समाज अशांति व अप्रिय का माहौल उत्पन्न हो रहा है नगर के मोहल्लों से शराब बिकने से स्थानीय युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फसते जा रहे है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

कई बार नगर में अवैध शराब बिक्री के कारण दंगा, गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना आम बात हो रही है अधिकांश वार्डो में अवैध रूप से शराब बेचने में कोचिये सक्रीय जिससे वार्ड की ही महिलाएं पास की दुकानों में जाने से कतराही है जो कि स्वयं बहत ही निदनीय है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

आबकारी विभाग के नांक के नीचे 100 मीटर की दूरी पर अवैध शराब की बिक्री कारोबार हो रहा है। इस संबंध में अनेको बार आबकारी विभाग को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानकर्षण कराया गया है किन्त उनके द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

अतः आप से अनुरोध है नगर की इस सामाजिक गंभीर समस्या से अवगत होकर इस धंधे से जुडे आबकारी विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे एवं 7 दिवस के भीतर अगर बंद नहीं किया गया तो आबकारी विभाग कार्यालय चिखलाकसा के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया जावेगा |

इसके साथ ही मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं आबकारी मंत्री को भी इस सम्बन्ध जानकारी प्रेषित की गई है |