सोनहा बादर का हुआ सांस्कृतिक शंखनाद……….

0
1677

ग्राम चिटौद जिला बालोद से संचालित होने जा रही कलाकार कृत लोककला मंच सोनहाबादर का कार्यशाला पुर्ण होने के बाद दिनांक 29:1:2021 को चिटौद मे ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से रात्री 9 बजे से गणमान्य अतिथि के स्वागत सत्कार उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

जिसमे मुख्यअतिथि मिनासत्येन्द्र साहू सभापति जिला पंचायत बालोद एवं बिरेश ठाकुर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व अध्यक्षता सरपंच श्री पुरुषोत्तम सिन्हा ने किया ।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे अधिवक्ता व भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष व पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी, पत्रकार संवादाता पूर्व जनपद सदस्य केशव सिन्हा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष चोवा साहू, कोषाध्यक्ष पंजाब राव साळुंके, तीरथ यादव, तुला साहू, यशवंत साहू, निर्मल साहू, विजय मगेंद्र, हलधर साहू, प्रदीप साहू , युगल किशोर साहू, सुखउ साहू खोरबहरा सिन्हा
, गोपाल मानिकपुरी, खिलानंद साहू, डामेंद्र सिन्हा, ओमेश गंगराले, रामकुमार यादव, बेनु राम सेन,यूवराज ध्रुव,लोकमंच चिन्हारी,लोक रंग, रंग सरोवर, स्टॉप श्री कृष्णा संगीत महाविद्यालय धमतरी, मिडिया पत्रकार स्टॉप जिला बालोद, कारी बदरिया एवं पुरवैया,के कलाकार और बहुत से गणमान्य, अतिथि, कलाकर व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे, | कार्यक्रम को देखने आसपास के गावो के लोगो के साथ साथ जिला बालोद व धमतरी से बडे कलाकारों तथा भिन्न लोक मंच के संचालको का आगमन हुआ।कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत, ग्राम समिति, महिला कमांडो मितानिन ग्रुप यूवा गणेशोत्स्व, सहित संचालक के अन्य ग्राम से आये घर परिवार, संगी साथी गुरुजनो व ग्राम वाशियो की उपस्थिति, सहभागिता प्रणम्य रहा | कार्यक्रम को लेकर चिटौद निवासियों मे व सभी दर्शकों मे काफी उत्साह देखने को मिला।तबलिस्ट /गीतकार संगीतकार जितेन्द्र साहू द्वारा संचालित सोनहाबादर की प्रस्तुति बेहद सुन्दर व भिन्न मंचो से हटकर रहा | गीतो मे लोकपुटता व सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई दिया, गीत व संगीत नृत्य तथा प्रहशन दर्शको का मन मोह लिया | सोनहा बादर के कला साधक, सह निर्देशक इंद्रकुमार गंजीर,राजू कंवर, मैनेजर डाकेश निर्मलकर, राहुल साहू, सुखराम साहू, राकेश सिन्हा, वेदु साहू, कुणाल साहू, पंकज साहू,आदि निषाद ,लोकेश निषाद, खुमन साहू ( सुपुत्र, स्व मिथलेश साहू, सुप्रसिद्ध लोक गायक ) भोला यादव, सागर निर्मलकर , दानेश साहू, दीपक यादव, गोवर्धन साहू, सोमकान्त (सोमू )साहू, राकेश साहू, रजत साहू,आशीष यादव, सुखु साहू, प्रणीण निषाद , अजीत साहू, दिनानाथ ठाकुर, संजीव साहू,छत्र पाल कंवर, जय प्रकाश सेन, ओमन सिन्हा, प्रशांत राव, पंचम तांडी, ऋषभ साहू, नितीश साहू, कौशिल्या सिन्हा, द्रौपती सिन्हा,रौशनी साहू, जाग्रति साहू, हेमा यादव, सुमन साहू, रेशमा निर्मलकर ,ट्विंकल साहू, कंचन यादव,बसंती पटेल,लुक्कु विश्कर्मा , दिव्या साहू, काजल साहू, सहित सभी कला साधको के प्रस्तुति तारीफे काबिल रहा |सोनहा बादर के सभी कलाकारों द्वारा संचालक की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी साहू, सुपुत्र, ऋषभ,साहू, सुपुत्री आकांक्षा साहू का कुशल मैनेजमेंट व कलाकारों को उनके द्वारा कार्यशाला के दौरा मिलता रहा मया दुलार हेतु मंच पर साड़ी व अबीर ग़ुलाल से सम्मानित किया |कार्यक्रम के संचालक जितेंद्र साहू सुप्रशिद्ध तबला वादक के साथ साथ, गीतकार,
संगीतकार है, कोरियोग्राफर ज्योतिष साहू व रूपेंद्र टेकाम (बबलू) है, सरक्षक श्रीमती मीना सत्येंद्र साहू वीरेंद्र साहू है, उदघोषक परमानंद गुरूपंच ने पूरी रात अपनी मीठी मीठी उद्घोषणा से दर्शक दीर्घा को मंत्र मुग्ध करता रहा,सोनहा बादर के मिडिया प्रभारी, भोला सिन्हा, महेश साहूस है,सोनहा बादर के परमानेंट साउंड लाइट जंजगीरी भिलाई के संचालक कुलेश्वर साहू व उनके स्टॉप भूषण साहू डोमन साहू ने डिजिटल लाइट्स एन्ड सुमधुर साउंड ने गीत संगीत नृत्य व अभिनय को जीवंत रूप देने का भरपूर प्रयास किया |आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना के साथ सोनहा बादर परिवार मिडिया पत्रकार बंधुओ व सभी दर्शको से अपने ऊपर मया आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ समस्त जनो का आभार व्यक्त करता है,आप रद्दसभी का स्नेह दुलार आशीर्वाद हम समस्त सोनहा बादर परिवार को निरंतर मिलता रहे यही मंगल कामना करते है, जय छत्तीसगढ़